उरण

उरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उरण के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मेष , मेढ़ा ; एक असुर ; एक ग्रह , वारुणी

पुल्लिंग

  • मेष , मेढ़ा
  • एक असुर ; एक ग्रह , वारुणी

उरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़ा , मेढ़ा
  • एक असुर (को॰)
  • युरेनस नामक ग्रह

    विशेष
    . पृथ्वी से बहुत अधिक दूर होने के कारण एक धूमिल स्थिर तारे या नक्षत्र के समान जान पड़ता है । पृथ्वी से सूर्य जितनी दूरी पर है, उसकी अपेक्षा यह प्रायः १९ गुनी अधिक दूरी पर है । यद्यपि प्राचीन भारतीय ज्योतिषियों को बहुत दिनों पहले इसका ज्ञान था, तथापि पाश्चात्य ज्योतिषियों में से हर्शल ने १७८१ ई॰ में इसका पता लगाया था । इसकी परिधि ३१००० मील हैं । प्रायः ८४ वर्ष और १ सप्ताह में इसका परिक्रमण होता है । इसके चार उपग्रह हैं, जिनमें से दो इतने छोटे हैं कि बिना बहुत अच्छी दूरबीन से दिखाई नहीं देते । युरेनस ।

उरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उरण के मालवी अर्थ

विशेषण

  • ऋण से मुक्ति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा