उर्दू

उर्दू के अर्थ :

  • स्रोत - तुर्की

उर्दू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the Urdu language

उर्दू के हिंदी अर्थ

उरदू, उर्दु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लश्कर, छावनी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उर्दू भाषा जिसमें अरबी-फ़ारसी भाषा के शब्द अधिक मात्रा में होते हैं और जो फ़ारसी लिपि में लिखी जाती है, वह हिंदी जिसमें अरबी, फारसी भाषा के शब्द अधिक मिले हों और जो फारसी लिपि में लिखी जाए, फ़ारसी लिपि में लिखी जानेवाली एक भाषा, उरदू

    विशेष
    . तुर्की भाषा में इस शब्द का अर्थ लश्कर, सेना का शिविर है । शाहजहाँ के समय से इस शब्द का प्रयोग भाषा के अर्थ में होने लगा । उस समय बादशाही सेना में फारसी, तुर्क और अरब आदि भरती थे और वे लोग हिंदी में कुछ फारसी, तुर्की, अरबी आदि के शब्द मिलाकर बोलते थे । उनको इस भाषा का व्यवहार लश्कर के बाजार में चीजों के लेनदेन में करना पड़ता था । पहले उर्दु एक बाजारू भाषा समझी जाती थी पर धीरे धीरे वह साहित्य की भाषा बन गई ।

    उदाहरण
    . 'इंदर सभा' उरदू में एक प्रकार का नाटक है। . उर्दू में अरबी तथा फ़ारसी के शब्दों की अधिकता है।


विशेषण

  • उर्दू भाषा का या उससे संबंधित

    उदाहरण
    . मौलवी साहब उर्दू समाचार पत्र पढ़ रहे हैं।

उर्दू के गढ़वाली अर्थ

उर्दु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उर्दू भाषा

Noun, Feminine

  • Urdu language

उर्दू के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लश्कर, छावनी

स्त्रीलिंग

  • फारसी लिपि में लिखी जाने वाली अरबी-फ़ारसी शब्दों से युक्त हिन्दी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा