उसास

उसास के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उसास के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा

  • नि:श्वास, विरह की याद में आहें, श्वास लेने की प्रक्रिया उछ्वास ऊपर की खींची हुई लम्बी सांस

उसास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लंबी साँस , ऊपर को चढती हुई साँस

    उदाहरण
    . अजब जोगिनी सी सबै, झुकी परत चहुँ पास । करिहैं काय प्रवेश जनु, सब मिलि ऐंचि उसास । — (शब्द॰) । २ . विथुरयो जावक सौति वग, निरखि हँसी गही गाँस । सलज हँसौंही लखि लियो, आधी हँसी उसास ।

  • साँस , श्वास

    उदाहरण
    . पल न चलैं जकि सी रही, थकि सी रही उसास । अब ही तन रितयों कहा, मन पठयो केहि पास ।

  • दुःखसूचक या शोकसूचक श्वास , ठंढी साँस

उसास के ब्रज अर्थ

  • गहरी साँस, दीर्घनिश्वास

  • ठंडी साँस, श्वास, साँस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा