उसरना

उसरना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उसरना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • विस्मृत होना, भूलना, याद न रहना

अकर्मक क्रिया

  • हटना, टलना, दूर होना, स्थानांतरित होना

    उदाहरण
    . कर उठाय घूँघुट करत उसरत पट गुझगौट। सुख मोटै लूटी ललन लखि ललना की लोट। . उसरि बैठि कुकि कागरे जो बलबीर मिलाय । तौ कंचन के कागरे पालूँ छीर पिलाय।

  • बीतना, गुज़रना

    उदाहरण
    . सधन कुंज ते उठे भोर ही श्यामा श्याम खरे। जलद नबीन मिली मनो दामिनि बरषि निशा उसरे।

उसरना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • टलना, हटना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा