उसरना

उसरना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उसरना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • टलना, हटना

उसरना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • विस्मृत होना, भूलना, याद न रहना

अकर्मक क्रिया

  • हटना, टलना, दूर होना, स्थानांतरित होना

    उदाहरण
    . कर उठाय घूँघुट करत उसरत पट गुझगौट। सुख मोटै लूटी ललन लखि ललना की लोट। . उसरि बैठि कुकि कागरे जो बलबीर मिलाय । तौ कंचन के कागरे पालूँ छीर पिलाय।

  • बीतना, गुज़रना

    उदाहरण
    . सधन कुंज ते उठे भोर ही श्यामा श्याम खरे। जलद नबीन मिली मनो दामिनि बरषि निशा उसरे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा