उष्ण

उष्ण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उष्ण के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • गरम, तपत

Adjective

  • warm, hot.

उष्ण के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • hot
  • warm

उष्ण के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो ताप उत्पन्न करे, तप्त, गरम
  • जो शरीर के अंदर पहुँचकर उष्णता या ताप उत्पन्न करता हो या जिसकी तासीर या प्रभाव तापकारक हो (औषध या खाद्य पदार्थ)

    उदाहरण
    . यह औषध उष्ण है । ३

  • सरगरम, फुर्तीला, तेज, आलस्यरहित
  • चतुर
  • जो क्रोध, प्रेम आदि भावों के प्रभाव में हो
  • रंग सिद्धांतानुसार उष्णता देने वाला

    उदाहरण
    . लाल एक उष्ण रंग है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्रीष्म ऋतु
  • प्याज
  • एक नरक का नाम

उष्ण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

उष्ण के ब्रज अर्थ

उन, उष्न, उसन

विशेषण, पुल्लिंग

  • गरम , तप्त ; तीखा , तीक्षा
  • गरम , तप्त ; तीखा , तीक्षा
  • सूर्य ; ज्वर , ३ ग्रीष्म ऋतु

    उदाहरण
    . षट रितु सीत उष्न बरषा मैं, ठाढ़े पाइ रही।

  • सूर्य ; ज्वर , ३ ग्रीष्म ऋतु

    उदाहरण
    . षट रितु सीत उष्न बरषा मैं, ठाढ़े पाइ रही।

उष्ण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा