उस्ताद

उस्ताद के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

उस्ताद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a teacher
  • master

उस्ताद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुरु, शिक्षक, अध्यापक, मास्टर

विशेषण

  • चालाक, छली धूर्त, गुरुघंटाल

    उदाहरण
    . वह बड़ा उस्ताद है, उससे बचे रहना । २

  • निपुण, प्रवीण, विज्ञ, दक्ष, जैसे,— इस काम में वह उस्ताद है

    उदाहरण
    . तब उसको वे अपने उस्ताद के निकट ले गए ।

उस्ताद के अवधी अर्थ

उसताद

विशेषण

  • गुरु

उस्ताद के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • गुरु, शिक्षक, अध्यापक; चालाक, छली, धूर्त (कुमा० व्यु०)

उस्ताद के गढ़वाली अर्थ

  • उस्ताद, गुरु; चतुर व्यक्ति
  • a tutor, a teacher; a clever person.

उस्ताद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो किसी विषय में बहुत अधिक दक्ष या निपुन हो

उस्ताद के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • गुरु , शिक्षक
  • गुरु , शिक्षक
  • निपुण , प्रवीण
  • निपुण , प्रवीण ; चतुर , चालाक , धूर्त
  • चतुर , चालाक , धूर्त

उस्ताद के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा