उसूल

उसूल के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

उसूल के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • नियम , सिद्धान्त
  • सिद्धान्तवादी, उसूल का पक्का

विशेषण

  • वसूल , प्राप्त

विशेषण, पुल्लिंग

  • नियम , सिद्धान्त
  • सिद्धान्तवादी, उसूल का पक्का

विशेषण

  • वसूल , प्राप्त

उसूल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a principle

उसूल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिद्धांत

    उदाहरण
    . सब बातें काम के पीछे अच्छी लगती हैं जो सब तरह का प्रबंध बँध रहा हो, काम के उसूलों पर दृष्टि हो, भले बुरे काम और भले बुरे आदमियों की पहचान हो, तो अपना काम किए पीछे घड़ी की दिल्लगी में कुछ बिगाड़ नहीं है ।

  • दे॰ 'वसूल'

उसूल के मालवी अर्थ

  • सिद्धान्त

अन्य भारतीय भाषाओं में उसूल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

असूल - ਅਸੂਲ

गुजराती अर्थ :

उसूल - ઉસૂલ

सिद्धांत - સિદ્ધાંત

नियम - નિયમ

उर्दू अर्थ :

उसूल - اصول

कोंकणी अर्थ :

सिद्धांत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा