utaal meaning in hindi

उताल

उताल के अर्थ :

उताल के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • जल्दी, शीघ्र

    उदाहरण
    . कहै धाय मिलाय कै आव उतात तू गाय गोपाल की गाइन में । . सो राजा जो अगमन पहुँचै सूर सु भवन उताल । —सूर॰, १० । २२३ । . कहै न जाइ उताल जहाँ भूपति तिहारो । हौं बृदावन चंद्र कहा कोउ करै हमारी? । सूर (शब्द॰) ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शीघ्रता, जल्दी

    उदाहरण
    . कहै शिव कवि दबि काहे को रही है बाम, घाम ते पसीना भयो ताको सियराय ले, बात कहिबे, नंदलाल कि उताल कहा? हाल तो, हरिननैनी । हफनि मिटाय ले । . ज्यौं ज्यौं आवति निकट निसि त्यौं त्यौं खरी उताल, झमकि झमकि टहलैँ करै लगी रहचटै बाल । —बिहारी र॰, दो॰ ५४३ ।

उताल के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जल्दी, शीघ्र

    उदाहरण
    . सो राजा जो अगमन पहुंचे, सूर सु भवन उताल ।

  • उतावली, तेजी

    उदाहरण
    . डीठि चली इनकी उन पै उनकी इन पै घटी मूठि उताल की।

  • जल्दी से , शीघ्रतापूर्वक

उताल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा