उतान

उतान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उतान के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • छाती ऊपर किये हुए; जो ऐसा हो

उतान के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • पीठ को जमीनपर लगाकर लेटे हुए , चित , सीधा

    उदाहरण
    . उमा रावनहि अस अभिमाना । जिमि टिट्टिभ खग सूत उताना ।

  • तना हुआ , फैला हुआ , क्रि॰ प्र॰— चलना

उतान के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • चित, पीठ बल लेटा हुआ

उतान के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • चित, पीठ के बल लेटा हुआ. 2. जो छाती ताने हुए हो

उतान के बघेली अर्थ

अव्यय

  • घमण्डी, सीना उभारकर चलना, पीठ के बल जमीन पर लेटा हुआ

उतान के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • उत्तान

उतान के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पीठ के बल लेटा हुआ , चित

विशेषण

  • पीठ के बल लेटा हुआ , चित

उतान के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • पीठ के बल लेटा हुआ;

    उदाहरण
    . खरिहना में सोहना उतान होके सूतल होखी।

Adjective

  • supine, lying on one's back.

उतान के मगही अर्थ

विशेषण

  • जो सीना को ताने हुए हो; पीठ के बल लेटा, चित्त पड़ा, उतान होके चलल-(स्त्रियों के प्रति) निर्लज्ज होकर सीना ताने मटकते हुए चलना

उतान के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • चित, ऊर्ध्वमुख

Adjective

  • supine, flat.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा