उतार

उतार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उतार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उतरने की क्रिया
  • क्रमशः नीचे की ओर प्रवृत्ति, ढाल, नति

    उदाहरण
    . पहाड़ का उतार।

  • उतरने योग्य स्थान

    उदाहरण
    . पहाड़ के उस तरफ़ उतार नहीं है, मत जाओ।

  • किसी वस्तु की मोटाई या घेरे का क्रमशः कम होना

    उदाहरण
    . इस छड़ी का चढ़ाव उतार बहुत अच्छा है।

  • किसी क्रमशः बढ़ी हुई वस्तु का घटना, घटाव, कमी

    उदाहरण
    . नदी अब उतार पर है।

  • नदी में हलकर पार करने योग्य स्थान, हिलान

    उदाहरण
    . यहाँ उतार नहीँ है, और आगे चलो।

  • समुद्र का भाटा
  • दरी के करघे का पिछला बाँस जो बुनने वाले से दूर और चढ़ाव के समानांतर होता है
  • उतारन, निकृष्ट

    उदाहरण
    . अपत उतार, अपकार की अगार जग जाकी छाँई छुए सहमत ब्याध बाँध की।

  • उतारा, न्यौछावर, सदक़ा
  • उस वस्तु का प्रयोग जिसमे विष आदि का दोष या ओर कोई प्रभाव दूर हो, परिहार

    उदाहरण
    . हींग अफ़ीम का उतार है। . इस मंत्र का उतार क्या है।

  • वह अभिचार जो अपने मंगल के लिए किसान करते हैं इसमें वे एक दिन गाँव के बाहर रहते हैं
  • कुश्ती का एक दाँव

    उदाहरण
    . दस्ती, उतार, लोकान, पट, ढाक कालाजंग, घिस्से आदि दाँव चले ओर कटे।

  • वह जगह जो बराबर नीची होती चली गयी हो
  • गिरने या घटने की क्रिया या भाव
  • उतरने की क्रिया या भाव
  • परिमाण, मान आदि की क्रमशः कम होने की स्थिति, जैसे- नदी, बाज़ार-भाव का उतार
  • ढलान
  • समाप्ति की ओर, जैसे- सरदी का उतार
  • वेग कम करने में सहायक, जैसे- भाँग का उतार खटाई है

उतार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उतार से संबंधित मुहावरे

उतार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • descent
  • depreciation
  • fall
  • ebb-tide
  • down-gradient, falling gradient

उतार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊपर से नीचे आना का कार्य, घटाव, मूल्य का कम होना, समुद्र का भाटा, पानी में हेल कर पार करने स्थान, नदी में पानी का घटना

उतार के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (नदी में से) उतर सकने की स्थिति
  • पानी कम होना

उतार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उतारने की क्रिया
  • चढ़ाव का उलटा
  • भाटा
  • एक प्रकार की स्त्रियों की गाली

उतार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उतरने की क्रिया
  • चढ़ने के विपरीत
  • गिरावट, कमी आने की स्थिति
  • नीचाई, ढलवान

उतार के गढ़वाली अर्थ

उत्यार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढाल, मार्ग की उतराई, ढलान

Noun, Masculine

  • slope, descend, decline

उतार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढलान
  • प्रतिलिपि
  • अन्त की ओर
  • जन्त्र-मन्त्र में केसी के ऊपर से फिराई हुई वस्तु, अनाज, पैसा आदि

उतार के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीचे उतरने की क्रिया
  • ढाल
  • उतरने योग्य स्थान
  • न्यौछावर
  • नीचे उतरने की क्रिया ; ढाल ; उतरने योग्य स्थान ; न्यौछावर

विशेषण

  • बेशर्म, नीच, अधम

    उदाहरण
    . अपत, उतार, अपकार को अगार जग।

  • बेशर्म , नीच , अधम

    उदाहरण
    . अपत, उतार, अपकार को अगार जग ।


सकर्मक क्रिया

  • ऊँचे से नीचे लाना

    उदाहरण
    . खाइबे को सौ हैं, भौहें चढ़िबे उतारिबे को।

  • पार कराना

    उदाहरण
    . मारीच विडार्यो, जलधि उतार्यो मार्यो सबल सुबाहु।

  • नक़ल करना

    उदाहरण
    . पाग उतारत आय, श्री वृषभानु-कुमारी।

  • अलगाना, लगी या लपटी वस्तु को अलग करना
  • उधेड़ना
  • पहनी हुई वस्तु को अलग करना
  • न्यौछावर करना , वारना

    उदाहरण
    . मनु संचित भू-भार उतारन, चपल भए अकुलाए।

  • दूर करना, हटाना

    उदाहरण
    . चित-चढ़ी मूरति सुजान क्यों उतारिये।

  • आरती उतारना

    उदाहरण
    . दै बीरा आरती उतारति।

  • ऊँचे से नीचे लाना

    उदाहरण
    . खाइबे को सौ हैं, भौहें चढ़िबे उतारिबे को ।

  • पार कराना

    उदाहरण
    . मारीच विडार्यो, जलधि उतार्यो मार्यो सबल सुबाहु ।

  • नकल करना; अलगाना , लगी या लपटी वस्तु को अलग करना , उधेड़ना; पहनी हुई वस्तु को अलग करना

    उदाहरण
    . पाग उतारत आय, श्री वृषभानु-कुमारी।

  • न्यौछावर करना , वारना

    उदाहरण
    . मनु संचित भू-भार उतारन, चपल भए अकुलाए।

  • दूर करना , हटाना

    उदाहरण
    . चित-चढ़ी मूरति सुजान क्यों उतारिये ।

  • आरती उतारना

    उदाहरण
    . दै बीरा आरती उतारति ।

उतार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गिरावट कमी, मूल्य में घटती
  • नीचे आने या होने की क्रिया
  • क्रमश: नीचे होता हुआ ढाल
  • समुद्र का भाटा
  • जलधारा की सतह में कमी
  • नदी का वह घाट जहाँ पैठ कर पार किया जा सके, हेलान

उतार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ढार, क्रमावनति

Noun

  • declivity

उतार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उतरने की स्थिति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा