utaaraa meaning in kannauji
उतारा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रोग या प्रेतबाधा आदि को दूर करने के लिए पीड़ित व्यक्ति पर कोई चीज उतार कर चौराहे आदि पर धर देना. 2. इस क्रिया के उपयोग में लायी गई सामग्री
उतारा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the process of moving certain offerings overhead for delivering somebody possessed of an evil spirit
- such offerings
उतारा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
प्रेतबाधा या रोग की शांति के लिये किसी व्यक्ति के शरीर के चारों ओर खाने पीने आदि की कुछ सामग्री की घुमाकार चौरहे या और किसी स्थान पर रखना, किसी की मंगल कामना से धन या कोई वस्तु उसके सिर के ऊपर घुमा कर दान करने या कहीं रख आने की क्रिया
उदाहरण
. कहुँ रूसत रोवत नहिं सोवत रगवाये न रगाहीँ, घी के तुला कराबहीं जननी विविध उतार कराहीँ । - उतारे कि सामग्री या वस्तु
उतारा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- समता
उतारा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नये घर के प्रवेश पूर्व का पूजा-पाठ, रीति एवं परम्परा
उतारा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- प्रेतादि का प्रभाव नष्ट करने के अभिप्राय से कुछ वस्तुओं को प्रेताविष्ट व्यक्ति के चारों ओर घुमाकर चौराहे आदि पर रखने की क्रिया
- पड़ाव , घाट
- पार पहुँचाने की मजदूरी
- प्रेतादि का प्रभाव नष्ट करने के अभिप्राय से कुछ वस्तुओं को प्रेताविष्ट व्यक्ति के चारों ओर घुमाकर चौराहे आदि पर रखने की क्रिया
- पड़ाव , घाट
- पार पहुँचाने की मजदूरी
उतारा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- बाँझपन, प्रेतबाधा, रोग आदि दूर करने के लिए न्यासावर्त कर कोई वस्तु चौराहे आदि पर रखना; निहुँछ कर राई आदि इधर-उधर फेंकना; न्यासावर्त कर रखी सिंदूर राई, अक्षत, लालमिर्च आदि वस्तुएँ; उत्तर, जवाब, दे. 'उतरना'
उतारा के मैथिली अर्थ
- लिखित उत्तर
- reply in writing.
उतारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा