उतारू

उतारू के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उतारू के हिंदी अर्थ

  • उद्यत , तत्पर , सन्नद्ध , तैयार , मुस्तैद , जैसे, इतनी ही सी बात के लिये वे मारने पर उतारू हुए , कि॰ प्र॰—करना , —होना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुसाफिर, —(लश॰)

उतारू के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • उतारने वाला, लुड़कने वाला

उतारू के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • उद्यत, तैयार, तत्पर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नकल; उतारे हुए पुराने कपड़े या जूते आदि

Adjective

  • ready, bent on, determined, inclined.

Noun, Masculine

  • copy, imitation, discarded clothes or shoe etc.

उतारू के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • उद्यत , तत्पर , तैयार

उतारू के मगही अर्थ

विशेषण

  • तत्पर, तैयार, व्यग्र, मुस्तैद

उतारू के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कटिबद्ध

Adjective

  • bent upon.

उतारू के मालवी अर्थ

  • तैयार होना, तेज, शीघ्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा