uThaa.iigiir meaning in english
उठाईगीर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a pilferer, a petty thief
उठाईगीर के हिंदी अर्थ
विशेषण
- आँख बचाकर छोटी-मोटी चीज़ों को चुरा लेने वाला, उचक्का, जेबकतरा, चाईं
-
बदमाश, लुच्चा
उदाहरण
. ऐसे उठाई- गीरों के मुहँ क्यों लगते हो।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
आँख बचाकर चीज उठाकर ले भागने वाला व्यक्ति
उदाहरण
. नहान के मेले में उठाईगीरों की चाँदी होती है। - उचक्का
- नज़र बचाकर दूसरे का माल ले जाने वाला व्यक्ति
उठाईगीर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउठाईगीर के अवधी अर्थ
संज्ञा
- जो दूसरे की वस्तु लेकर चल दे; उठाई (उठाकर) गीर (फा० गीरद, लेना), ले जानेवाला, जैसे राहगीर आदि
उठाईगीर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो छोटी-मोटी चीज उठाकर चलता बने
उठाईगीर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा