uThaunii meaning in hindi
उठौनी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उठाने की क्रिया
- उठाने की मजदूरी या पुरस्कार
- वह रुपया जो किसी फसल की पैदावार या और किसी वस्तु के लिये पेशगी दिया जाय, अगौहा, बेहरी, दादनी
- बनियों या दूकानदारों के साथ उधार का लेन देन
- वह दक्षिण जो पुरोहित या ज्योतिषी को विवाह का मूहूर्त विचारने पर दी जाती है, पुरहत
- वह धन या रुपया आदि जो निम्न जातियों में वर की ओर से कन्या के घर विवाह करने से पहले उसे दृढ़ बनाने के लिये भेजा जाता है, लगनं धरौआ
- वह रुपया पैसा या अन्न जो संकट पड़ने पर किसी देवता की पूजा के उद्देश्य से अलग रखा जाय
- वैश्यों के यहाँ की एक रीति जो किसी के मर जाने पर होती है, इसमें मरने के दूसरे या तीसरे दिन बिरादरी के लोग इकट्ठे होकर मृतक के परिवार के लोगों को कुछ रुपया देते हैं और पुरुषों को पगड़ी बाँधते हैं
- एक रीति जो किसी के मरने के तिसरे दिन होती है, इसमें मृतक की अस्थि संचित करके रख दी जाती है,
- एक लकड़ी जिसमें जुलाहे पाई की लुगदी लपेटते हैं
- धान के खेत की हलके हल की दूर दूर जाताई, यह दो प्रकार की होती है—बिदहनी और धुरहनी, आधिक पानी होने पर जोतने को बिदहनी कहते हैं और सूखे में जोतने को धुरहनी कहते हैं, गाहना
- प्रसूता की सेवा सुश्रूषा
उठौनी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उठाने की क्रिया, उठाने की मजदूरी, पेशगी, दिया हुआ रूपया, उधार का लेन-देन
उठौनी के ब्रज अर्थ
- मृतक के दाह-कर्म के तीसरे या चौथे दिन लोगों के इकट्ठे होने की प्रथा
- उधार का लेन-देन; दक्षिणा-विशेष; देवता के लिये निकाला हुआ धन या अन्न
- मृतक के दाह-कर्म के तीसरे या चौथे दिन लोगों के इकट्ठे होने की प्रथा; उधार का लेन-देन; दक्षिणा-विशेष; देवता के लिये निकाला हुआ धन या अन्न
उठौनी के मगही अर्थ
संज्ञा
- निर्माण कार्य की मजदूरी; उठाने का काम या शुल्क; समाप्ति, अंत; पेशगी, दादनी
उठौनी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा