uttar meaning in magahi
उत्तर के मगही अर्थ
संज्ञा
- जवाब; दक्षिण दिशा के सामने की दिशा
उत्तर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- answer, reply
- north
- later
उत्तर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दक्षिण दिशा के सामने की दिशा , ईशान और वायव्य कोण के बीच की दिशा , उदीची
-
किसी बात को सुनकर उसके समाधान के लिये कही हुई बात , जवाब
उदाहरण
. लघु आनन उत्तर देत बड़ी लरिहै मरिहै मारिहै करिहै कुछ साकी । गोरी, गरूर गुमान भरी कहो कौसिक, छोटी सो ढोटी है काकी । - प्रतिकार , बदला , जैसे, हम गलियों का उत्तर घूसों से देंगे
- एक वैदिक गीत
- राजा विराट रा पुत्र
-
एक काव्यालंकार जिसमें उत्तर के सुनते ही प्रश्न का अनुमान किया जाता है अथवा प्रश्नों का ऐसा उत्तर दिया जाता है जो अप्रसिद्ध हो , जैसे— (क) धेनु धुमरी रावरी ह्याँ कित है जदुबीर, वा तमाल तरुवर तकी, तरनि तनूजा तीर (शब्द॰) , इस उदाहरण में 'तुम्हारी गाय यहाँ कहीँ है' इस उत्तर के सुनने से हमारी गाय यहाँ कहीँ है?' इस प्रश्न का अनुमान होता है , (ख) 'कहा विषम है? दैवगति, सुख कह? तिय गुनगान , दुर्लभ कह? गुन गाहकहि, कहा दुःख? खल जान' (शब्द॰) , इस उदाहरण में 'दुःख क्या है आदि प्रश्नों के 'खल' आदि अप्रसिद्ध उत्तर होता है
उदाहरण
. को कहिए जल सों सुखी का कहिए पर श्याम, को कहिए जे रस बिना को कहिए सुख वाम (शव्द॰) । यहाँ 'जल से कोन सुखी है ? इस प्रश्न का उत्तर इसी प्रश्न- वाक्य आदि का शब्द 'कोक (कमल)' है । इसी प्रकार और भी है । . गउ, पीठ पर लेहु, अंग राग अरु हार करु, गृह प्रकाश करि देहु कान्ह कह्यो सारँग नहीं (शब्द॰) । यहाँ गाओ, पीठ पर चढाओ, आदि सब बातों का उत्तर 'सारंग (जिसके अर्थ वीण, घोड़ा, चंदन, फूल और दीपक आदि हैं) नहीं' से दिया गया है । . प्रश्न—घोड़ा क्यों अड़ा, पान क्यों सड़ा, रोटी क्यों जली? उत्तर— 'फोरा न था' ।
विशेषण
-
पिछला , बाद का , उपरांत का
उदाहरण
. दैंहहँ दाग स्वकर हत आछे । उत्तर क्रियहिं करहूँगो पाछो । - ऊपर का , जैसे, उत्तरदंत , उत्तरहुनु उत्तरारणी
- बढ़कर , श्रेष्ठ , जैसे,—लोकोत्तर
क्रिया-विशेषण
- पीछे, बाद, जैसे, उत्तरेत्तर
उत्तर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउत्तर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएउत्तर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रतिवाक्य
क्रिया-विशेषण
- पीछे बाद में
विशेषण
- ऊचा बड़ा
उत्तर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उत्तर दिशा, प्रश्न का जबाब, अधिक बड़ा--नेपाली
उत्तर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दस दिशाओं में एक दिशा; प्रश्न, बात या पत्र का जवाब
Noun, Masculine
- one of the ten geographical directions-north, opposite to south, reply or answer ofaquestion.
उत्तर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
उत्तर दिशा
उदाहरण
. उत्तर सुनाऊँ आयो उत्तर दिसा ते... । -
उत्तर दिशा
उदाहरण
. उत्तर सुनाऊँ आयो उत्तर दिसा ते... । -
जवाब , प्रतिवचन , समाधान
उदाहरण
. उत्तर सुनाऊँ आयो उत्तर दिसा ते जो पै । -
जवाब , प्रतिवचन , समाधान
उदाहरण
. उत्तर सुनाऊँ आयो उत्तर दिसा ते जो पै । - किसी देश का उत्तरी भाग
- किसी देश का उत्तरी भाग
विशेषण
-
पिछला, बाद का
उदाहरण
. पूरब गहहि जु उत्तरहि उत्तर तजि पूरब्ब । -
पिछला, बाद का
उदाहरण
. पूरब गहहि जु उत्तरहि उत्तर तजि पूरब्ब । - पीछे, पश्चात्
- पीछे, पश्चात्
उत्तर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- समाधान, जबाब, प्रतिवचन, अनुक्रिया
- घड़ीक क्रमें पूर्वसँ चारिम दिशा
Noun
- answer, reply, response.
- north direction.
उत्तर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जवाब, किसी के प्रश्न करने पर दिया गया उत्तर।
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- उत्तर दिशा, उतर जाना
उत्तर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा