uttariiy meaning in maithili
उत्तरीय के मैथिली अर्थ
संज्ञा, विशेषण
- दे. उत्तरी
- पुरुखक आढ़बाक चाटार, तौनी
Noun, Adjective
- man's wrapper/upper garment.
उत्तरीय के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- northern
उत्तरीय के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उपरना, दुपट्टा, चद्दर, ओढ़नी, कंधे पर रखा जाने वाला वस्त्र जिसका एक सिरा कंधे के एक ओर से होकर सामने से कमर के हिस्से तक जाता है तो दूसरा सिरा पीठ की ओर से होते हुए कंधे के दूसरी ओर से निकलकर सामने की ओर लटका रहता है, जिसे पुराने समय में राजा-महाराजा ओढ़ा करते थे
- एक प्रकार का बहुत बड़ा सन जो बड़ा मज़बूत होता है और सहज में काता जा सकता है, यह बड़ा मुलायम और चमकीला होता है तथा सब सनों से अच्छा समझा जाता है
विशेषण
- ऊपर का, ऊपरवाला
- उत्तर दिशा का, उत्तर दिशा संबंधी
- जो दूसरों की तुलना में अच्छा या श्रेष्ठ हो
उत्तरीय के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउत्तरीय के ब्रज अर्थ
विशेषण
- उत्तर दिशा का
- उत्तर दिशा सम्बन्धी
पुल्लिंग
- चादर , दुपट्टा , उपरना
विशेषण
- उत्तर दिशा का; उत्तर दिशा सम्बन्धी
पुल्लिंग
- चादर , दुपट्टा , उपरना
उत्तरीय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा