उत्तेजना

उत्तेजना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उत्तेजना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रोध, काम आदि भावों के तीव्र आवेग की वह स्थिति जिसके कारण प्राणी संयत न रह पाए
  • प्रेरणा , बढ़वा , प्रोत्साहन
  • रोष; क्रोध
  • प्रेरणा
  • वेगों को तीव्र करने की क्रिया
  • एक प्रकार का भावावेग
  • शरीर के किसी अंग विशेष में होने वाली असाधारण क्रियाशीलता; (एक्साइटमेंट)

उत्तेजना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उत्तेजना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

उत्तेजना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • provocation
  • stimulation
  • excitement

उत्तेजना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चित्तोद्रेक, भावावेश

Noun

  • excitement, emotion."

अन्य भारतीय भाषाओं में उत्तेजना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उतेजना - ਉਤੇਜਨਾ

गुजराती अर्थ :

उत्तेजना - ઉત્તેજના

उश्केरणी - ઉશ્કેરણી

आवेश - આવેશ

उर्दू अर्थ :

इश्तिआल - اشتعال

जोश - جوش

कोंकणी अर्थ :

उत्तेजना

उत्तेजना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा