ऊबना

ऊबना के अर्थ :

ऊबना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • उकताना, घबराना, अकुलाना, कुछ काल तक एक ही अवस्था में निरतर रहने से चित्त की व्याकुलता

    उदाहरण
    . ऊबत हौ डूबत डगत हौ डोलत हौ बोलत न काहे प्रीति रीति न रितै चले । कहैं पदमाकर त्यों उससि उसासनि सो आँसुवै अपार आइ आँखिन इतै चलै— । पद्माकर (शब्द॰) ।

ऊबना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • चित्त न लगना, घबराना उकताना

ऊबना के मालवी अर्थ

अरबी

  • उकताना, घबराना, अकुलाना

अन्य भारतीय भाषाओं में ऊबना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अक्कणा निनु-युन - ਅੱਕਣਾ ਨਿਨੁ-ਯੁਨ

गुजराती अर्थ :

कंटाळवुं - કંટાળવું

उर्दू अर्थ :

ऊबना - او بنا

बेज़ार होना - بیزار ہونا

कोंकणी अर्थ :

बेजार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा