ऊधम

ऊधम के अर्थ :

ऊधम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उपद्रव , उत्पात , हुल्लड़

    उदाहरण
    . ऊधम ऐसो मचो ब्रज में सबै रंग-तरंग उमंगनि सीचं ।

ऊधम के हिंदी अर्थ

  • उपद्रव , उत्पात , धूम , हुल्लड़ , हल्ला गुल्ला , शोर गुल , दंगा फसाद

ऊधम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्पात, उपद्रवी, आतंक

ऊधम के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • उधम

  • शरारत, गड़बड़

ऊधम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शोरगुल, हंगामा. 2. उत्पात

    उदाहरण
    . बड़े लड़इआ महुबे बारे, भारी ऊधम रहे मचाय (आ०)

ऊधम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्पात, उपद्रव, उयाम

ऊधम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झगड़ा, उत्पात, उपद्रव !

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा