ऊहापोह

ऊहापोह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ऊहापोह के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तर्क-वितर्क, वाद-विवाद, बहस

ऊहापोह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • reflection on pros and cons (of a problem)
  • indecisive reflection

ऊहापोह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी विषय में कुछ निश्चय न होने की दशा में मन में होने वाला तर्क-वितर्क या सोच-विचार

    विशेष
    . यह बुद्धि का गुण कहा गया है जिसमें किसी विचार को ग्रहण किया जाता है।

    उदाहरण
    . क्या बाहर की ठेलापेली ही कुछ कम थी, जो भीतर भी भाषों का ऊहापोह मचा।

  • द्वंद्व की स्थिति, हाँ या ना की स्थिति, असमंजस, दुविधा

    उदाहरण
    . इस कार्य की साधन सामग्री मेरे पास है या नहीं, अशक्त पुरुष इसी ऊहापोह में कार्य का समय व्यतीत करके चुपचाप बैठा रहता है।

ऊहापोह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ऊहापोह के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तर्क-वितर्क, सोच-विचार

ऊहापोह के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तर्क-वितर्क

Noun, Masculine

  • reasoning

अन्य भारतीय भाषाओं में ऊहापोह के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तज़ब्ज़ुब - تذبذب

कश्मकश - کشمکش

उधेड़बुन - ادھیڑ بن

पंजाबी अर्थ :

सोच-विचार - ਸੋਚ-ਵਿਚਾਰ

गुजराती अर्थ :

ऊहापोह - ઊહાપોહ

कोंकणी अर्थ :

तर्क-वितर्क

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा