ऊन

ऊन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ऊन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़ आदि का कोमल बाल जिसका कपड़ा बनता है उसका बनाया हुआ धागा

ऊन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • wool

ऊन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़ बकरी आदि का रोयाँ , भेड़ के ऊपर का वह बाल जिससे कंबल और पहनने के गरम कपड़े बनते हैं

    विशेष
    . भारतवर्ष में उत्तराखंड वा हिमालय के तटस्थ देशों की भेड़ों का ऊन होता है । काश्मीर और तिव्वत इसके लिये प्रसिद्ध हैं । पंजाब, हजारा और अफगानिस्तान की कोच वा अरल नाम की भेड़ का भी ऊन अच्छा होता है । गढ़वाल, नैनीताल, पटना, पोयंबटूर और मैसुर आदि की भेड़ों से भी बढ़िया ऊन निकलता है ।

  • भेड़ आदि के बाल से बने तंतु जिनसे कंबल और दूसरे गरम कपड़े आदि बनते हैं

    उदाहरण
    . सीता ने स्वेटर बुनने के लिए दो गोले ऊन खरीदे ।

  • भेड़ व अन्य जानवरों के कोमल बालों से तैयार एक प्रकार का धागा, जिससे गरम कपड़े तैयार किए जाते हैं
  • भेड़ों, बकरियों आदि के शरीर पर होनेवाले रोएँ जो बहुत ही चमकीले, बारीक, मज़बूत और गुरचे या ऐंठे हुए होते हैं तथा जिन्हें बटकर कंबल, चादरें, पहनने के गरम कपड़े आदि बनाये जाते हैं
  • मन छोटा करना , खेद , दुःख , ग्लानि , रंज

    उदाहरण
    . जनि जननी मानहु मन ऊना । तुमतें प्रेम राम के दूना । —तुलसी (शब्द॰) । . अस कस कहहु मानि मन ऊना । सुख सुहाग तुम कहँ दिन दूना । —तुलसी (शब्द॰) ।


विशेषण

  • कम, न्यून, थोड़ा
  • तुच्छ, हीन, नाचीज, क्षुद्र
  • जो मात्रा में कम हो
  • जो गणना में न हो या जिसकी कोई गिनती न हो या बहुत ही कम महत्व का
  • बिल्कुल निम्न या निकृष्ट कोटि का

ऊन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़ बकरी का कोमल रोंवा, जिससे कम्बल और पहनने के गरम कपड़े बुने जाते है

ऊन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़, दुंबा आदि के कामल बाल जिनसे कपड़ा बनाया जाता है

ऊन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊन, ऊनी वस्त्र, बकरी या भेड़ आदि के कोमल बालों से बना उपद्रव, गर्म वस्त्र

ऊन के गढ़वाली अर्थ

ऊंन

सर्वनाम

  • उन्होंने

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़, बकरी के बाल, ऊन

Pronoun

  • by them.

Noun, Masculine

  • wool.

ऊन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • न्यून , कम , थोड़ा

    उदाहरण
    . ऊन कनिष्ठा सम हितें, समस्नेहिका होइ ।

ऊन के मगही अर्थ

विशेषण

  • न्यून, कम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेड़ आदि के मुलायम बाल उनसे बने धागे

ऊन के मैथिली अर्थ

पुल्लिंग

  • भेडीक कोमल रोम

विशेषण

  • कम, अल्पतर

Masculine

  • wool.

Adjective

  • less.

ऊन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊर्ण, भेड़, बकरी या ऊँट आदि के रोए जिनसे कम्बल, स्वेटर आदि गरम कपड़े बनाये जाते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा