ऊँघना

ऊँघना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ऊँघना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to doze
  • to nap
  • to be sleepy/drowsy

ऊँघना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • आँखों का झपकना, झपकी लेना, नींद में झूमना, निद्रालु होना

    उदाहरण
    . वह बैठे-बैठे ऊँघ रहा है।

  • (लाक्षणिक) ढिलाई से काम करना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह नींद जो पलकें गिरने से आरंभ होती है और कुछ ही क्षणों बाद पलकें खुल जाने के कारण टूट जाती है

ऊँघना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ऊँघना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बैठे-बैठे झपकी आने पर आँखें बंद होना और सिर का बार-बार झुकना

अन्य भारतीय भाषाओं में ऊँघना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ऊँघणा - ਊਂਘਣਾ

गुजराती अर्थ :

झोकूं - ઝોકૂં

उर्दू अर्थ :

ऊँघना - اونگھنا

कोंकणी अर्थ :

झेमप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा