ऊनी

ऊनी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ऊनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • woollen, woolly

ऊनी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • कम, न्यून, थोड़ी
  • ऊन का बना हुआ, (वस्त्र आदि)
  • ऊन का बना हुआ

    उदाहरण
    . ठंड में ऊनी कपड़ों से बहुत राहत मिलती है ।

  • ऊन से बना हुआ, जैसे- ऊनी कंबल
  • ऊन के धागे का बुना हुआ, जैसे- ऊनी स्वेटर
  • ऊन का या ऊन से बना हुआ, ऊन से सम्बंधित

  • उदासी, रंज, खेद, ग्लानि

    उदाहरण
    . सोति सजोग न जानि परै मन मानती का उर आनती ऊनी । सुंदर मंजुल मोतिन की पहिरो न भटू किन नाक नथूनी ।

ऊनी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • ऊन का बना हुआ कपड़ा

ऊनी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • ऊन का बना हुआ

ऊनी के गढ़वाली अर्थ

ऊनि

विशेषण

  • ऊन से बना, ऊनी

Adjective

  • woollen, made of wool.

ऊनी के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • ऊन का बना हुआ

ऊनी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • ऊनक बुनल (कपड़ा)

Adjective

  • woollen.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा