ऊँटकटारा

ऊँटकटारा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ऊँटकटारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कँटीली झाड़ी जो कंकरीली ज़मीन पर फैलती है और जिसे ऊँट बड़े शौक़ से खाता है

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ भँडभाँड की तरह लंबी-लंबी और काँटेदार होती हैं। डालियों में गड़ने वाली रोईं होती है। ऊँटकटारा कंकरीली और ऊसर ज़मीन में होती है। इसे ऊँट बड़े चाव से खाते हैं। इसकी जड़ को पानी में पीसकर पिलाने से स्त्रियों का शीघ्र प्रसव होता है। इसको कोई-कोई बलवर्द्धक भी मानते हैं।

ऊँटकटारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • name of a thistle, Echinops echinatus, which camels like to eat

ऊँटकटारा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की कँटीली झाड़ी या पौधा

ऊँटकटारा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की कँटीली लता जिसे ऊँट बड़ी रुचि के साथ खाता है

    उदाहरण
    . खारक दाख खवाइ मरो कोउ ऊँटहिं ऊँट-कटारोई भाव।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा