ऊर्ध्व

ऊर्ध्व के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ऊर्ध्व के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • उपर दिसा

Adverb

  • upward.

ऊर्ध्व के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो धरातल से सीधा ऊपर की ओर उठा हुआ, ऊँचा , ऊपर का , ऊपर की ओर किए हुए
  • बहुत बड़ा या विशेष ऊँचाई का या जिसका विस्तार ऊपर की ओर अधिक हो
  • खड़ा
  • बिखरे हुए (बाल)

    विशेष
    . हिंदी में यौगिक शब्दों में ही यह प्राय: आता है जैसे; उद्र्ध्वगमन, उद्रर्ध्वरेता, । ऊर्द्धश्वास ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • दस दिशाओं में से एक, सिर के ठीक ऊपर की दिशा
  • उच्चता, ऊँचाई

क्रिया-विशेषण

  • ऊँचे स्थान में

ऊर्ध्व के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ऊर्ध्व के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • ऊँचा ; उलटा

    उदाहरण
    . कहा पुरान जु पढ़े अठारह, ऊर्ध्व धूम के घूटैं।


क्रिया-विशेषण

  • ऊपर की ओर , ऊपर

ऊर्ध्व के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा