ऊतर

ऊतर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - उत्तर

ऊतर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्तर, जवाब, ऐसी झूठी या बनावटी बात जो अपना बचाव करने के लिये उत्तर के रूप में कही जा सके, बहाना

ऊतर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्तर, जवाब

    उदाहरण
    . बहू दूबरी होत क्यों यौं जब बूझो सास। ऊतर कढ़यो न बालमुख ऊँचे लेत उसास।

  • ऐसी झूठी या बनावटी बात जो अपना बचाव करने के लिए उत्तर के रूप में कही जा सके, हीलाहवाला, बहाना, मिस

    उदाहरण
    . ऊता व पदमाकर दै फिरै कुंजगलीन में फेरी। . ऊतर कौन हू कै पदमाकर दै फिरै कुंजगलीन में फेर।

ऊतर के ब्रज अर्थ

ऊतरु

पुल्लिंग

  • उत्तर , जबाब , स्वीकृति

    उदाहरण
    . हँसि, अनबोल ही दियौ ऊतरु, दियो बताइ ।

  • बहाना

    उदाहरण
    . ऊतर कौन हूँ के पद्माकर दे फिरै कुंज गलीन में फेरी।

  • पहने हुए वस्त्र हटाकर नंगा करना

    उदाहरण
    . एक अचंभो भयो घनआनँद हैं नित ही पल-पाट उघारे ।


पुल्लिंग

  • उत्तर , जबाब , स्वीकृति

    उदाहरण
    . हँसि, अनबोल ही दियौ ऊतरु, दियो बताइ ।

  • बहाना

    उदाहरण
    . ऊतर कौन हूँ के पद्माकर दे फिरै कुंज गलीन में फेरी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा