ऊटना

ऊटना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ऊटना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • उत्साहित होना, हौसला करना, मंसूबा बाँधना, उमंग में आना

    उदाहरण
    . जूटै लगे जान गन, ऊटै लगे ज्वान जन, छूटै लगे बान घन, लूटै लगे प्रान तन । . मारत गाल कहा इतनो मनमोहन जू अपने मन ऊटे । रघुनाथ (शब्द॰) । . काढे तीर बीर जब ऊटयो । सर समूह सत्रुन पर छूटयो । —लाल (शब्द॰) । . काज मही सिवराज बली हिंदुवान बढ़ाइबे को उर ऊटै ।

  • तर्क वितर्क करना, सोच विचार करना

ऊटना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • उमंग में आना, उत्साहित होना, जोश में आना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा