उज़बक

उज़बक के अर्थ :

  • स्रोत - तुर्की

उज़बक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तातारियों की एक जाति

उज़बक के अवधी अर्थ

उजबक

विशेषण

  • अशिक्षित, गँवार

उज़बक के गढ़वाली अर्थ

उजबक, उजबक्क

विशेषण

  • मूर्ख, अनाड़ी, उजड्ड

विशेषण

  • तातारियों की एक जाति

Adjective

  • stupid, foolish, unskilled, silly, rude

Adjective

  • a tribe of Tartars

उज़बक के बुंदेली अर्थ

उजबक

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • विचित्र वेष-भूषा में रहने वाला, विचित्र कार्य करने वाला, मूर्ख, उजड्ड

उज़बक के ब्रज अर्थ

उजबक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तातारियों की एक जाति

विशेषण

  • परम मूर्ख, मूढ़

    उदाहरण
    . उजबक अकुलाइ उठत अकबकाइ।

उज़बक के मगही अर्थ

उजबक

संज्ञा

  • मूर्ख या गँवार आदमी, उजड्ड व्यक्ति
  • तातारियों की एक जाति, उजबेग

उज़बक के मालवी अर्थ

उजबक

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • मूर्ख, बेवकू़फ़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा