वा

वा के अर्थ :

वा के कुमाउँनी अर्थ

अव्यय

  • विस्मय, प्रशंसा, बधाई देने हेतु

वा के अँग्रेज़ी अर्थ

Pronoun

  • or, or else
  • either or, whether or
  • (int) oh! ah! alas!

वा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; सर्वनाम

  • ब्रजभाषा में प्रथम पुरुष का वह एकवचन रूप, जो कारकचिह्न लगने के पहले उसे प्राप्त होता है, जैसे,—वाने वाको, वासे, वासो इत्यादि

    उदाहरण
    . रहै देह वाके परस याहि द्दगन ही देखि । . वा सुरतरु महँ अवर एक अदभुत छबि छाजै । साखा दल फल फूलनि हरि प्रतिबिंब बिराजै । . और प्रभु जब किवाड़ खोलन पधारते तब ओ ठाकुर जी वा इ पुकार सों पूछते ।

  • विकल्प या संदेहवाचक शब्द

फ़ारसी ; विशेषण

  • कुशादा, खुला या फैला हुआ, खुले

    उदाहरण
    . दिन के वा दतुण्न के दर्बार में रौनक अफरोज हुए ।

  • देह-संबंधी

वा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वा के गढ़वाली अर्थ

सर्वनाम

  • वह (औरत, लड़की) |

Pronoun

  • that (lady,girl).

वा के ब्रज अर्थ

सर्वनाम

  • उस

वा के मैथिली अर्थ

समुच्चयबोधक

  • आकि, अथवा

Conjunction

  • or, alternatively.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा