vaadaa meaning in hindi

वादा

  • स्रोत - अरबी

वादा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (१) नियत समय या घड़ी
  • घड़ी आ पहुँचना , नियत समय का प्राप्त होना
  • काल आना , मृत्यु का समय आना , वादा पूरा होना = जीवनकाल समाप्त होना
  • इस बात का विश्वास दिलाना कि मैं अमुक काम करूँगा , वचन , प्रतिज्ञा , इकरार

वादा से संबंधित मुहावरे

  • वादे से निकल जाना

    वचन से पलट जाना, कहकर न करना, कहे के ख़िलाफ़ करना, कहकर मुकर जाना

  • वादा आना

    घड़ी आ पहुँचना, नियत समय का प्राप्त होना

  • वादा करना

    कोई बात या काम करने के लिए वचन देना, प्रतिज्ञा करना, किसी से दृढ़ता या प्रतिज्ञापूर्वक किसी काम को करने या न करने के लिए कहना

  • वादा ख़िलाफ़ी करना

    बात पूरी न करना, कथन के विरुद्ध कार्य करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा