वाग्दान

वाग्दान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वाग्दान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी युवक के साथ कन्या के विवाह-संबंध के लिए मौखिक स्वीकृति, ऐसे संबंध के लिए वचनबद्ध होना

Noun, Masculine

  • to give a word, an affiance

वाग्दान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • betrothal, engagement

वाग्दान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंदुओं में विवाह संबंध स्थिर करने की एक रस्म, कन्या के पिता का किसी से जाकर यह कहना कि मैं अपनी कन्या तुम्हें ब्याहूँगा, किसी के साथ अपनी पुत्री का विवाह तय करना

    विशेष
    . प्राचीन काल में कन्या का पिता जिसे उत्तम वर समझता था, उसके पास जाकर कहता था—मैं अपनी कन्या तुम्हें दूँगा। यही कथन वाग्दान कहलाता था।

  • किसी को कोई वचन देना, किसी से वादा करना

वाग्दान के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देने का वचन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा