वाह

वाह के अर्थ :

वाह के मालवी अर्थ

विशेषण

  • वहन करने वाला, ढोने वाला, प्रशंसा या आश्चर्य सूचक शब्द, धन्य, घृणा या तिरस्कार सूचक शब्द।

वाह के अँग्रेज़ी अर्थ

Interjection, Inexhaustible

  • an exclamatory word denoting admiration, appreciation, contempt, opposition, surprise, etc. well done ! bravo ! excellent ! how can that be ! that can't be so, a suffix denoting one who or that which carries or bears

वाह के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाहन, सवारी
  • लादकर या खींचकर ले चलनेवाला
  • घोड़ा
  • बैल
  • भैंसा
  • वायु
  • बाहु, भुजा
  • ढोना, ले जाना, वहन करना
  • अर्जन, प्रापण ,
  • प्रवाह, धारा, बहाव
  • प्राचीन काल का एक तौल या मान जो चार गोणी का होता था

विशेषण

  • लादकर या खींचकर ले जानेवाला, जैसे, अंबुवाह !
  • प्रवाहमान, बहनेवाला

फ़ारसी ; विस्मयादिबोधक, अव्यय

  • प्रशंसासूचक शब्द , धन्य , जैसे,—वाह ! यह तुम्हारा ही काम था

    विशेष
    . कभी कभी अत्यंत हर्ष प्रकट करने के लिये यह शब्द दो बार भी आता है । जैसे, वाह वाह, आ गए ।

  • आश्चर्यसूचक शब्द , जैसे,—वाह ! मियाँ काले, क्या खूब रंग निकाले
  • घृणाद्योतक शब्द , जैसे,—वाह, तुम्हारा यह मुँह
  • आनंदसूचक शब्द

वाह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वाह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विस्मयादि शब्द

वाह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रशंसा ; आश्चर्य; उत्साहसूचक शब्द विशेष
  • दे० 'वाहन' ; दे० 'वायु' ; प्राचीन तौल विशेष
  • प्रशंसा ; आश्चर्य; उत्साहसूचक शब्द विशेष
  • दे० 'वाहन' ; दे० 'वायु' ; प्राचीन तौल विशेष

वाह के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • दे. वाहक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा