वाह

वाह के अर्थ :

वाह के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वाहन, सवारी
  • लादकर या खींचकर ले चलनेवाला
  • घोड़ा
  • बैल
  • भैंसा
  • वायु
  • बाहु, भुजा
  • ढोना, ले जाना, वहन करना
  • अर्जन, प्रापण ,
  • प्रवाह, धारा, बहाव
  • प्राचीन काल का एक तौल या मान जो चार गोणी का होता था

विशेषण

  • लादकर या खींचकर ले जानेवाला, जैसे, अंबुवाह !
  • प्रवाहमान, बहनेवाला

फ़ारसी ; विस्मयादिबोधक, अव्यय

  • प्रशंसासूचक शब्द , धन्य , जैसे,—वाह ! यह तुम्हारा ही काम था

    विशेष
    . कभी कभी अत्यंत हर्ष प्रकट करने के लिये यह शब्द दो बार भी आता है । जैसे, वाह वाह, आ गए ।

  • आश्चर्यसूचक शब्द , जैसे,—वाह ! मियाँ काले, क्या खूब रंग निकाले
  • घृणाद्योतक शब्द , जैसे,—वाह, तुम्हारा यह मुँह
  • आनंदसूचक शब्द

वाह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वाह के अँग्रेज़ी अर्थ

Interjection, Inexhaustible

  • an exclamatory word denoting admiration, appreciation, contempt, opposition, surprise, etc. well done ! bravo ! excellent ! how can that be ! that can't be so, a suffix denoting one who or that which carries or bears

वाह के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विस्मयादि शब्द

वाह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रशंसा ; आश्चर्य; उत्साहसूचक शब्द विशेष
  • दे० 'वाहन' ; दे० 'वायु' ; प्राचीन तौल विशेष
  • प्रशंसा ; आश्चर्य; उत्साहसूचक शब्द विशेष
  • दे० 'वाहन' ; दे० 'वायु' ; प्राचीन तौल विशेष

वाह के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • दे. वाहक

वाह के मालवी अर्थ

विशेषण

  • वहन करने वाला, ढोने वाला, प्रशंसा या आश्चर्य सूचक शब्द, धन्य, घृणा या तिरस्कार सूचक शब्द।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा