वाज

वाज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वाज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एवज, प्रतिकार, बदला
  • इसके बदले मैं काम पर गया

Noun, Masculine

  • exchange, substitute.

    उदाहरण
    . एका वजै मैं काम पर गयूं

वाज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a fin
  • wing

वाज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घृत, घी
  • यज्ञ
  • अन्न
  • जल
  • संग्राम, युद्ध
  • बल
  • वाण में का पंख जो पीछे लगा रहता है
  • पलक, निमेष
  • वेग

    उदाहरण
    . अवलंबत, रव, जव, चपल, रंहसि, रय, त्वर, वाज । सहसा, सत्वर, रभ, तुरा, तुरन वेग के साज ।

  • मुनि
  • शब्द, आवाज
  • श्राद्ध में दिया जानेवाला चावल का पिंड
  • पंख, पर
  • चैत्र मास का एक नाम
  • यज्ञ के अंत में पढ़ा जानेवाला एक मंत्र
  • प्रतियोगिता में प्राप्त पुरस्कार
  • तीव्र गतिवाला घोड़ा
  • तीन ऋतुओं में से एक ऋतु
  • प्राप्ति, लाभ
  • तेज़ होने की अवस्था
  • आध्यात्मिक और भौतिक तत्वों का ज्ञाता, परम बुद्धिमान, दूरदर्शी, सच्चरित्र और त्यागी व्यक्ति
  • कुछ पौधों से उत्पन्न होने वाले दाने जो खाने के काम में आते हैं
  • प्राचीन भारतीय आर्यों का एक धार्मिक कृत्य जिसमें हवन आदि होते थे
  • आँख के ऊपर का चमड़े का परदा जिसके गिरने से वह बंद होती है
  • दूध का वह चिकना सार जो मक्खन को तपा कर प्राप्त किया जाता है
  • वह जो सुनाई दे
  • शत्रुतावश दो दलों के बीच हथियारों से की जाने वाली लड़ाई
  • कोई ऐसा तत्व जो कोई कार्य करता, कराता या क्रियात्मक रूप में अपना प्रभाव दिखलाता हो
  • नदी, जलाशय, वर्षा आदि से मिलने वाला वह द्रव पदार्थ जो पीने, नहाने, खेत आदि सींचने के काम आता है
  • पंख; पर
  • खाद्य
  • धन
  • यज्ञ-विशेष में पढ़ा जाने वाला मंत्र
  • कुत्ता, वाजिक-० [सं० वजि + कन्] एक प्रकार का उपवास जिसमें केवल दूध पर रहा जाता है (संन्यासी)
  • चलना या जाना, गमन

वाज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वाज के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा