वाजी

वाजी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वाजी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़ा
  • वासक , अड़ूसा
  • फटे हुए दूध का पानी

    विशेष
    . वैद्यक में इसे रुचिकर तथा तृष्ण, दाह, रक्तपित्त और ज्वर का नाशक लिखा है ।

  • हवि
  • वाण , तीर (को॰)
  • वह जो वाजसनेयी शाखा का अनुयायी हो (को॰)
  • आदित्य , सूर्य (को॰)
  • इंद्र ९
  • बृहस्पति (को॰)
  • पक्षी (को॰)
  • सात की संख्या (को॰)
  • लगाम , वल्गा (को॰)

विशेषण

  • तीव्र, वेगयुक्त, तेज
  • सुद्दढ़, मजबूत
  • अन्नवाला, जिसके पास अन्न हो
  • पंखोंवाला, पक्षयुक्त

वाजी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वाजी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

वाजी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a horse

वाजी के ब्रज अर्थ

वाजि

पुल्लिंग

  • अश्व , घोड़ा ; फटे हुये दूध का पानी

पुल्लिंग

  • देखिए : 'बाज'

वाजी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घोड़ा

Noun

  • horse.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा