vaakchal meaning in hindi

वाक्छल

  • स्रोत - संस्कृत

वाक्छल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्यायशास्त्र के अनुसार छल के तीन भेदों में से एक

    विशेष
    . जब वक्ता के साधारण रूप से कहे हुए कथन में दूसरे पक्ष द्वारा अभिप्रेत अर्थ से अन्य अर्थ की कल्पना उसे केवल चक्कर में डालने के लिये की जाती है, तब वाक्छल कहा जाता है । जैसे,—वक्ता ने कहा,—यह बालक नवकंबल है । (नव- कंबलोयं बालकः) अर्थात् नए कंबलवाला है । इसका प्रति- वादी यदि यह अर्थ लगावे कि इस बालक के पास संख्या में नौ कंबल हैं, और कहे—'नौ कंबल कहाँ हैं,' एक ही तो हैं' । तो यह वाक्छल होना ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा