वाला

वाला के अर्थ :

वाला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a suffix denoting an agent, doer, owner, possessor, keeper or inhabitant
  • hence वाली feminine form

वाला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इंद्रवज्रा और उपेन्द्रवज्रा के मेल से बने हुए उपजाति नामक सोलह प्रकार के वृत्तों में से एक, जिसके पहले तीन चरणों में दो तगण, एक जगण और दो गुरु होते हैं, तथा चौथे चरण में और सब वही रहता है, केवल प्रथम वर्ण लघु होता है

    उदाहरण
    . राखौ सदा शंभु हिए अखंडा, बाधौ सबै शूर तनै जु दंडा, धारो विभूती तन अक्षमंडा, नसैं सबैई अघ ओघ चंडा।

  • नारियल
  • देखिए : 'बाला'

फ़ारसी ; विशेषण

  • प्रतिष्ठित, मान्य
  • उच्च, उत्तुंग, श्रेष्ठ, उत्तम

संस्कृत ; क्रिया-विशेषण

  • एक प्रत्यय जो कर्तव्य, संबंध, स्वामित्व आदि का सूचक है, जैसे- पानवाला, ठेलेवाला, कामवाला आदि

वाला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वाला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

वाला के मालवी अर्थ

  • प्रिय।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा