vaalmiki meaning in hindi
वाल्मिकि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक मुनि जो रामायण के रचयिता और आदि कवि कहे जाते हैं
विशेष
. इनका जन्म भृगु वंश में हुआ था । ये प्रचेता के वंशज थे और तमसा नदी के किनारे, जिसे अब टौंस कहते हैं, रहते थे । ये एक बार अपने शिष्यों सहित नदी तट पर स्नान करने गए । वहाँ शिष्यों को घाट । पर स्नान संध्या करने के लिये छोड़कर नदी के किनारे टहल रहे थे कि इसी बीच में एक निषाद ने एक क्रौंच को मारा । क्रौंच रक्त में लथपथ भूमि पर गिर पड़ा और क्रौंची चिल्लाने लगी । यह घटना देखकर मुनि के मुँह से यह वाक्य निकल गया—'मा निषाद प्रतिष्ठा त्वमगमः शाश्वती समाः । यत्क्रौञ्च मिथुनादेकमवधी' काममोहितम् ।' यह वाक्य विशुद्ध वर्णयुक्त सुंदर अनुष्टुभूथा । यह छंद मुनि को इतना । रुचिकर हुआ कि उन्होंने समस्त रामायण महाकाव्य इसी छंद में रच डाला ।
वाल्मिकि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा