वाम

वाम के अर्थ :

वाम के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बाम
  • विमुख

Adjective

  • left.
  • apathetic.

वाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • left, sinistral
  • reverse, contrary
  • adverse, perverse
  • vile, base

वाम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • बायाँ, दक्षिण या दाहिने का उलटा
  • प्रतिकूल, विरुद्ध, खिलाफ, अहित में तत्पर

    उदाहरण
    . बिधि वाम की करनी कठिन जेइ मातु कीन्ही बावरी ।

  • टेढ़ा, कुटिल
  • खोटा, दुष्ट, नीच
  • जो अच्छा न हो, बुरा
  • बाईं ओर स्थित या विद्यमान
  • सुंदर, प्रिय, लावणयमय, जैसे, वामलोचना, वामोरु
  • अल्प, लघु
  • क्रूर, कठोर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कामदेव
  • एक रूद्र का नाम, वामदेव, शिव
  • वरुण
  • कुच, स्तन
  • धन
  • ऋचीक के एक पुत्र का नाम
  • कृष्ण के एक पुत्र का नाम
  • चंद्रमा के रथ के एक घोड़े का नाम
  • २४ अक्षरों का एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में सात जगण और एक यगण होता है, इसे मंजरी, करंद और माधवी भी कहते हैं, यह एक प्रकार का सवैया ही है, जैसे,—जु लोक यथामति वेद पढ़ैं सह आगम औ दस आठ सयाने, ०००लहैं भलि वाम अरू धनधान तु काह भयो बिनु रामहि जाने, छंदः॰, पृ॰ २४५,
  • निषिद्ध आचरण वा कार्य, कदाचार, वाभाचार
  • बायाँ पार्श्व या हाथ
  • प्राणी, जंतु
  • साँप
  • वमन, मतली
  • सुंदरतम वा अभीप्सित वस्तु, प्रिय वस्तु या व्यक्ति
  • दुर्भाग्य, अभाग्य, संकट

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'वामा'

    उदाहरण
    . नवल त्रिभंग कदम तर ठाढ़ो, मोहत सब ब्रज वाम ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऋण, कर्ज
  • रंग, वर्ण

वाम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वाम के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बायां,प्रतिकुल, विरूद्ध, दुष्ट, कुटील

वाम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मछली की एक जाति जो लम्बी तथा पतली होती है इसमें काँटा बहुत कम होता है, बायाँ या प्रतिकूल (सीमित प्रयोग)

    उदाहरण
    . प्र, जब विधाता बात होय तौ कोई का कर सकता

वाम के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • नारी , स्त्रो

विशेषण

  • प्रतिकूल , विपरीत , उल्टा
  • बायाँ , दाहिने का उल्टा

    उदाहरण
    . वाम भुजा मुरली कर लीन्हें दच्छिन कर पीतांबर फेरे ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा