वाणिज्य

वाणिज्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वाणिज्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़े पैमाने पर किया जाने वाला व्यापार या व्यवसाय, बाणिज्य

    उदाहरण
    . अलीना की कड़ी मेहनत से उसका वाणिज्य दिन-रात फल-फूल रहा है।

  • शिक्षण की एक शाखा जिसमें वाणिज्य तथा उससे संबंधित विषयों का अध्ययन या अध्यापन किया जाता है

    उदाहरण
    . पड़ोसी का बेटा वाणिज्य पढ़ना चाहता है।

वाणिज्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वाणिज्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • commerce
  • trade

वाणिज्य के ब्रज अर्थ

  • व्यापार , व्यवसाय , तिजारत , बनियों का धंधा

वाणिज्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वणिक् अर्थात् बनिआक व्यवसाय: व्यापारार्थ क्रय-विक्रय ओ उत्पादन

Noun

  • commerce.

अन्य भारतीय भाषाओं में वाणिज्य के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तिजारत - تجارت

पंजाबी अर्थ :

वणज - ਵਣਜ

गुजराती अर्थ :

वाणिज्य - વાણિજ્ય

वेपार - વેપાર

कोंकणी अर्थ :

वाणिज्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा