वाराह

वाराह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - वराह

वाराह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (पुराण) विष्णु का तीसरा अवतार जो शूकर या सूअर के रूप में हुआ था, वराह
  • काली मैनी का वृक्ष
  • पानी के किनारे होने वाला बेंत
  • एक पहाड़
  • एक साम

    विशेष
    . साम यज्ञ आदि के समय गाए जाने वाले वेद मंत्र होते हैं।

  • सूअर, बराह

विशेषण

  • शूकर संबंधी
  • वराह अवतार संबंधी

वाराह के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वाराह के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • of or related with a boar

वाराह के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'वराह'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा