वारदात

वारदात के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

वारदात के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • भीषण या विकट दुर्घटना, मारपीट, दंगाफसाद करना या घटना घटित होना।

वारदात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a mishap, unfortunate/untoward event
  • an affray

वारदात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोई भीषण या शोचनीय कांड , दुर्घटना
  • मारपीट , मारकाट , दंगा फसाद , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • घटना संबधी समाचार , हाल

वारदात के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वारदात के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विवाद, कलह, झगड़ा, घटना, बृत्त, जुर्म, चोरी, डकैती इत्यादि

वारदात के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अपराध, घटना, दुर्घटना

Noun, Feminine

  • incident, crime, mishap, untoward event, affray.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा