वारदात

वारदात के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

वारदात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a mishap, unfortunate/untoward event
  • an affray

वारदात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोई भीषण या शोचनीय कांड , दुर्घटना
  • मारपीट , मारकाट , दंगा फसाद , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • घटना संबधी समाचार , हाल

वारदात के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वारदात के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विवाद, कलह, झगड़ा, घटना, बृत्त, जुर्म, चोरी, डकैती इत्यादि

वारदात के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अपराध, घटना, दुर्घटना

Noun, Feminine

  • incident, crime, mishap, untoward event, affray.

वारदात के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • भीषण या विकट दुर्घटना, मारपीट, दंगाफसाद करना या घटना घटित होना।

वारदात के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा