वारि

वारि के अर्थ :

  • अथवा - वारी
  • देखिए - बारी

वारि के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल, पानी

    विशेष
    . नदी, जलाशय, वर्षा आदि से मिलने वाला वह द्रव पदार्थ जो पीने, नहाने, खेत आदि सींचने के काम आता है।

  • तरल पदार्थ
  • ह्नीवेर, सुगंधबाला

    विशेष
    . क्षुप जाति की एक वनौषधि जिसे सुगंधि के लिए लोग बगीचों में भी लगाते हैं।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वाणी, सरस्वती
  • हाथी के बाँधने की ज़ंजीर आदि
  • हाथी के बाँधने का स्थान
  • छोटा कलसा या गगरा
  • हाथियों के पकड़ने का गड्ढा आदि
  • बंदी, कै़दी
  • वाक्, बोली

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बारी

    उदाहरण
    . सुनहु वारि माधौनल कहई। इहि जग नेहु नहीं थिर रहई।

वारि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • water

वारि के मैथिली अर्थ

  • समुद्र

  • मेष

  • sea.

  • cloud.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा