वारुणी

वारुणी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वारुणी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शराब

Noun, Feminine

  • wine, liquor.

वारुणी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • wine, liquor

वारुणी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मदिरा , शराब

    विशेष
    . कई प्रकार की मदिरा का नाम वारुणी है । जैसे,— पुनर्नवा (गदहपूरना) की पीसकर बनाई हुई, ताड़ या खजूर के रस से बनी हुई, साठी धान के चावल और हड़ पीसकर बनाई हुई ।

  • वरुण की स्त्री , वरुणानी
  • उपनिषद् विद्या, जिसका उपदेश वरुण ने किया था
  • पश्चिम दिशा
  • शतभिषा नक्षत्र
  • एक नदी का नाम
  • भुईआँवला
  • गाँडर दूब ९
  • घोड़े की एक चाल
  • इंद्रवारुणी लता , इंदारुन की बेल
  • हथिनी
  • एक पर्व जो उस समय माना जाता है जब चैत महीने की कुष्ण त्रयोदशी को शतभिषा नक्षत्र पड़ता है , इस दिन लोग गंगास्नान, दान आदि करते हैं
  • दूर्वा , दूब
  • घोड़े की गति का एक भेद
  • एक नदी का नाम
  • वृंदावन के एक कदंब का रस, दो वरुण की कृपा से बलराम जी के लिये निकला था
  • कदंब के पके हुए फलों से बनाया हुआ मद्य

वारुणी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वारुणी के ब्रज अर्थ

  • मदिरा, शराब ; पश्चिम दिशा; पर्व विशेष

वारुणी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चैत्रकृष्ण त्रयोदशी जाहिआ गङ्गा-स्नान विशेष पुण्यप्रद कहल गेल अछि
  • मदिरा

Noun

  • the 13th day of waring moon in चैत्र sacred to Ganga.
  • wine.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा