वासित

वासित के अर्थ :

वासित के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • वास अर्थात् सुगंध से युक्त सुगंधित किया या महकाया हुआ
  • जो ताज़ा न हो, देर का बना हुआ, बासी
  • कपड़े से ढका हुआ
  • ख्यात, प्रसिद्ध
  • जो रोका गया हो, ठहराया हुआ
  • बसाया हुआ, आबाद
  • मसालेदार
  • आर्द्र, तर, भिगोया हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्षियों की चहचहाहट, कलरव
  • स्मृतिजन्य ज्ञान, वासना

अरबी ; विशेषण

  • मध्यवर्ती, बीच का

वासित के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

वासित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सुगंधित किया हुआ , महकाया हुआ ; बसाया हुआ

विशेषण

  • सुगंधित किया हुआ , महकाया हुआ ; बसाया हुआ

वासित के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बासल, सुगन्धित बनाओल

Adjective

  • perfumed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा