वासुदेव

वासुदेव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वासुदेव के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • 'वसुदेवक पुत्र', भगवान् कृष्ण

Noun

  • Lord Krisna.

वासुदेव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an epithet of Lord Krishṉā the son of king वसुदेव

वासुदेव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वसुदेव के पुत्र, श्री कृष्णचंद्र
  • मुनि- श्रेष्ट कपिल का एक नाम
  • घोड़ा, अश्व
  • जैनों का एक वर्ग
  • हरिवंश के अनुसार पुंड्र देश के राजा का नाम
  • पीपल का पेड़, अश्वत्य, (बोलचाल)

वासुदेव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कृष्ण, पीपल का वृक्ष, वसुदेव

वासुदेव के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वसुदेव-पुत्र श्रीकृष्ण

Noun, Masculine

  • the son of Vasudev-Sri Krishna.

वासुदेव के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण ; पीपल का पेड़

पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण ; पीपल का पेड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा