वात

वात के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वात के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वायु , हवा
  • वैद्यक के अनुसार शरीर के अंदर की वह वायु जिसके कुपित होने से अनेक प्रकार के रोग होते हैं

    विशेष
    . शरीर में इसका स्थान पक्वाशय माना गया है । कहते हैं, शरीर की सब धातुओं और मल आदि का परिचालन इसी से होता है, और श्वास प्रश्वास, चेष्टा, वेग आदि इंद्रियों के कार्यों का भी यही मूल है ।

  • वायु का देवता , वायु का अधिष्ठाता देवता (को॰)
  • गठिया , संधिवात (को॰)
  • वैद्यक के अनुसार शरीर के भीतर की वह वायु जिसके विकार से अनेक रोग होते हैं

    उदाहरण
    . वात की अधिकता के कारण घुटने में बहुत दर्द हो रहा है ।

  • एक प्रकार का रोग जो वात के कारण होता है
  • धृष्ट नायक (को॰)

विशेषण

  • बही हुई
  • इच्छित, अभीष्ट, प्रार्थित

वात के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • air
  • wind-one of the three humours of the body (the other two being पित्त and कफ़)
  • gout, rheumatism

वात के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'वायु' ; बात , वार्ता

    उदाहरण
    . कहत ही सबै सयानी वात ।

वात के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वायु
  • (आयुर्वेदमे) शरीरक एक तत्त्व

Noun

  • wind
  • (in Ayurveda) one of the three humours
  • other two being cold and cough

वात के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बातचीत, कथा, गप्प, वारता,वातरोग, गठिया, कमरदर्द, वायुविकारजनित वात रोग, वार्तालाप,चर्चा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा