वध

वध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घात, नाश, मरण, विशेष दे॰ 'बध'
  • प्रहार, अभिघात, मार
  • लकवा
  • तिरोधान, लोप, ओझल, ओट
  • (गणित मे) गुणन क्रिया
  • वधक, मारनेवाला
  • जेता, जयी
  • मृत्युदंड
  • विफलता, हार, पराजय ,
  • दोष, दूषण
  • उत्पत्ति, उपज (बीजगणित)

वध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • killing, murder

वध के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मार डालना, हनन. 2. मृत्यु या शारीरिक दंड

वध के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हत्या

Noun, Masculine

  • murder.

वध के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्राण-हरण, हत्या

Noun

  • murder, killing.

अन्य भारतीय भाषाओं में वध के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कतल - ਕਤਲ

गुजराती अर्थ :

वध - વધ

घात - ઘાત

हत्या - હત્યા

कतल - કતલ

नाश - નાશ

उर्दू अर्थ :

क़त्ल - قتل

कोंकणी अर्थ :

वध

हत्या

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा